रिटायरमेंट की प्लानिंग के लिहाज से भी पीपीएफ में निवेश बेहतर विकल्प है. फिलहाल इस पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है. पीपीएफ की परिपक्वता अवधि 15 साल की होती है. मैच्योर होने के बाद क्या पीपीएफ की राशि को निकालना बेहतर रहेगा या इसमें निवेश बनाए रखना फायदेमंद होगा, ऐसे कई सारे सवाल निवेशकों के मन में घूमते रहते हैं. पीपीएफ निवेशकों के पास कई विकल्प मौजूद हैं जिसका इस्तेमाल वे कर सकते हैं.
source https://hindi.news18.com/news/business/what-to-do-when-your-ppf-completes-15-years-arnod-4275539.html
0 Comments