नई दिल्ली. शेयर मार्केट में अक्सर लोग जल्दी-जल्दी पैसा बनाने की फिराक में लगे रहते हैं. यही कारण है नए निवेशक शुरुआती सफलता के बाद लगातार निराशा की शक्ल देखकर हताश होते जाते हैं और अंतत: बाजार में निवेश ही छोड़ देते हैं. शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग के साथ यह एक बड़ी समस्या है. हालांकि, लॉन्ग टर्म में कुछ बड़े शेयर ऐसे हैं जो शायद ही कभी अपने निवेशकों को निराश करते हों. हम आपको 10 ऐसे लार्ज कैप शेयर के बारे में बता रहे हैं पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) की पसंद हैं.
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-10-most-trusted-stocks-for-long-term-investment-best-returns-with-safety-from-volatility-includes-icici-infosys-ril-sbi-7366405.html
0 Comments