Investment Tips-पैसा बचाना ही काफी नहीं है. अपनी बचत को किसी शानदार रिटर्न देने वाली जगह लगाना भी बहुत आवश्यक है. आपका पैसा किसी ऐसी स्कीम में निवेशित होना चाहिए, जो महंगाई दर से ज्यादा रिटर्न दे रही हो. जुलाई 2023 में रिटेल महंगाई दर उछलकर 7.43 फीसदी पर पहुंच गई. यह दर पीपीएफ (PPF) और बैंक एफडी (FD) से मिलने वाले रिटर्न से ज्यादा है. महंगाई को मात देने के लिए अब निवेशकों को दूसरे इन्वेस्टमेंट ऑप्शन पर भी ध्यान देना होगा.
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-best-investments-to-beat-inflation-invest-money-in-these-5-small-saving-schemes-to-get-inflation-beating-returns-7411625.html
0 Comments