Top Small Cap Funds- बैंक एफडी और स्मॉल सेविंग स्कीम्स भारतीय रिटेल इनवेस्टर के पसंदीदा इनवेस्टमेंट टूल्स रहे हैं. लेकिन, पिछले कुछ समय से म्यूचुअल फंड की ओर भी खुदरा निवेशकों का रुझान बढ़ा है. निवेश के परंपरागत साधनों की तुलना में बढिया रिटर्न मिलने के कारण अब ज्यादा लोग म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं. खुदरा निवेशक स्मॉल कैप फंड्स में ज्यादा पैसा लगा रहे हैं. अगस्त 2023 में स्मॉल कैप फंड्स में लगातार 5वें महीने रिकॉर्ड इनफ्लो रहा. इस कैटेगरी में 4265 करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा.
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-top-5-small-cap-mutual-funds-turn-rs-10000-sip-into-rs-16-lakh-in-five-years-7623841.html
0 Comments