Fixed Deposits-फिक्स्ड डिपॉजिट्स यानी एफडी (FD) में भारतीय खूब पैसा लगाते हैं. रिटर्न की गारंटी और पैसा डूबने का खतरा न होने के कारण लोग एफडी को तरजीह देते हैं. एफडी को लेकर एक खास बात और है. भारत में बड़े बैंकों में लोग ज्यादा एफडी कराते हैं, जबकि ब्याज छोटे बैंक ज्यादा देते हैं. आज हम आपको उन सरकारी बैंकों के बारे में बताएंगे, जो तीन साल अवधि वाली एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं.
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-fixed-deposits-rates-bank-of-baroda-gives-higher-interest-on-3-year-fd-then-sbi-pnb-and-canara-bank-7787367.html
0 Comments