Stocks To Buy -वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में बुनियादी ढांचे के लिए अच्छा-खासा पैसा आवंटित किया है. साथ ही बजट में कृषि अनुसंधान और बागवानी को भी तव्वजो मिली है. कुछ प्रोत्साहनों की घोषणा के चलते उपभोक्ता क्षेत्र को भी बजट के बाद लाभ होने की उम्मीद है. हाउसिंग फाइनेंस और सीमेंट सेक्टर के लिए भी बजट कुछ सौगातें लाया है. इन सब को देखते हुए इन सेक्टर्स के कुछ स्टॉक्स में आने वाले दिनों में अच्छी तेजी दिख सकती है.
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-stocks-to-buy-after-budget-2024-these-10-shares-likely-to-gain-big-from-budget-measures-8524663.html
0 Comments