हर कोई इस भाग दौड़ भरे जीवन में कुछ न कुछ बेहतर करना चाहता है, लेकिन क्या करें यह समझ नहीं आता है. इसी जद्दोजहद में कुछ लोग समय के साथ अपने कारोबार की शुरुआत करते हैं, जिससे वह खुद के साथ दूसरों को भी रोजगार देते हैं. इसी का उदाहरण बांका जिला के बेलहर प्रखंड अंतर्गत तरैया गांव के निवासी कास्टर और उनकी पत्नी हैं.
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-how-to-take-loan-for-start-spice-business-wifes-idea-uncle-showed-the-way-work-today-earning-in-lakhs-chief-minister-udyog-yojana-8494109.html
0 Comments