कहा जाता है कि कई लोग करोड़ों रुपये कमाने के लिए अपनी जिंदगी बिता देते हैं, लेकिन इन्हीं चीजों को बहुत कम उम्र और बहुत कम समय में पूर्णिया के 22 साल के युवा प्रिंस शुक्ला ने जल्दी पूरा कर दिखाया है. वह पूर्णिया जिला के नेवालाल चौक के रहने वाले हैं. उन्होंने 22 साल की उम्र में महज एक लाख से अपने स्टार्टअप कंपनी की शुरुआत की थी और आज कंपनी का करोड़ों का टर्नओवर है.
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-how-to-start-a-company-related-agriculture-business-taking-loan-from-father-and-relatives-now-turnover-worth-crores-8500466.html
0 Comments