Best FD rates-भारतीय लोगों की दिलचस्पी अब शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड्स में बढ रही है. ऊंचे रिटर्न की वजह से बड़ी संख्या में आम लोग निवेश के पारंपरिक विकल्पों से निकल कर नए ऑप्शन तलाश रहे हैं. हालांकि, एक्सपर्ट आम निवेशकों को सलाह देते है कि वो पूरा निवेश बाजार में लगाने की जगह एक छोटा हिस्सा ही बाजार में लगाएं. एफडी यानि फिक्स्ड डिपॉजिट भी इन सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक है. कुछ बैंक अब भी एफडी पर 9.5 फीसदी तक ब्याज दे रहे हैं.
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-top-banks-offering-high-fixed-deposit-rates-up-to-9-5-percent-interest-for-senior-citizens-8607297.html
0 Comments