रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के स्नेह और प्यार का प्रतीक है और इसे लेकर बाजारों में राखियों की रौनक देखते ही बनती है. इस साल जांजगीर चांपा जिले के बहेरडीह गांव के किसान स्कूल में कुछ अलग और खास देखने को मिल रहा है. वहां बिहान समूह की महिलाएं प्राकृतिक और हर्बल राखी बना रही हैं, जो पर्यावरण के प्रति जागरूकता का एक बेहतरीन उदाहरण है. (रिपोर्टः लखेश्वर यादव)
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-amazing-work-of-women-making-colorful-rakhis-from-banana-stalks-linseed-and-okra-for-rakshabandhan-8601622.html
0 Comments