बागपत का एक युवा जॉनी चौहान गैस बर्नर तैयार करके आज के समय में आठ लोगों को रोजगार दे रहा है. सरकार से मदद मिलने के बाद युवा खुद आत्मनिर्भर बना और आठ लोगों को रोजगार दे रहा है. जॉनी के पिता गांव-गांव जाकर गैस बर्नर बेचने का काम करते थे और इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद जॉनी ने अपने पिता का सपना पूरा करते हुए गैस बर्नर बनाने की एक फैक्ट्री लगा दी और अब आठ लोगों को रोजगार दे रहा है. (रिपोर्टः आशीष त्यागी)
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-after-studying-engineering-he-set-up-this-mini-plant-and-is-earning-lakhs-by-making-gas-parts-local18-8697962.html
0 Comments