Business News: उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में उद्यमिता की कहानियां कोई नई बात नहीं हैं, लेकिन जब एक छोटा व्यवसाय बड़ी सफलता हासिल करता है, तो वह सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बन जाता है. बस्ती जिले की एक स्थानीय उद्यमी, गुड़िया, ने एक छोटी सी शुरुआत से अपने दोना-पत्तल के व्यवसाय को लाखों की कमाई में बदल दिया है. उनकी यह सफलता न सिर्फ उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र की महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है. (रिपोर्टः नीरज राज/ बस्ती)
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-how-to-start-dona-pattal-making-business-at-home-changed-life-of-gudiya-of-basti-news-local18-8705038.html
0 Comments