अगर आप कमा रहे हैं तो एक दिन में 500 रुपये से ज्यादा खर्च करना कोई बड़ी बात नहीं है. ऐसे में अगर आप रोजाना 100 रुपये बचाने के बारे में सोचें तो क्या होगा? अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप एक महीने में 3,000 रुपये बचा पाएंगे. मान लीजिए आप एक इंवेस्टमेंट प्लान में 100 रुपये निवेश करते हैं तो 10, 20 और 30 साल में आपके पास कितने पैसे होंगे. आइये जाते हैं.
source https://hindi.news18.com/news/business/money-making-tips-invest-rs-100-daily-in-sip-how-much-can-you-get-return-in-10-20-and-30-years-how-to-make-money-in-hindi-ws-kl-9382123.html
0 Comments