अगर आप Facebook या Instagram यूज़ करते हैं और घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो यह वीडियो आपके लिए है. मेटा, यानी मार्क जुकरबर्ग की कंपनी, अब ऐसे लोगों को ढूंढ रही है जो हिंदी, इंडोनेशियन, स्पैनिश जैसी भाषाओं में एआई चैटबॉट बना सकें. इसके लिए कंपनी अमेरिका में $55 (करीब ₹5,000) प्रति घंटे तक दे रही है. मेटा चाहती है कि ये चैटबॉट लोकल कल्चर से जुड़े और यूज़र्स को रियल फ्रेंड जैसा अनुभव दें. इसकी बाकी डिटेल वीडियो में है. भारत के लिए यह प्रोजेक्ट खास है क्योंकि यहां WhatsApp और Instagram के करोड़ों यूज़र्स हैं.
source https://hindi.news18.com/videos/how-to-earn-rs-5000-per-hour-working-with-facebook-and-instagram-meta-ai-hindi-chatbots-jobs-india-9605085.html
0 Comments