Stock To Buy : जीएसटी काउंसिल ने 12% और 28% वाले स्लैब खत्म कर दिए हैं. अब ज्यादातर सामान को 5% और 18% के दायरे में लाया गया है. इसका सीधा असर रोज़मर्रा के उत्पाद बनाने वाली कंपनियों की कमाई पर पड़ेगा. ब्रोकरेज हाउस नोमुरा का कहना है कि टैक्स कटौती से खपत बढ़ेगी और कंपनियों की वॉल्यूम ग्रोथ में तेजी आएगी, जिससे इनके शेयरों की कीमतों में भी इजाफा होगा.
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-colgate-britannia-nestle-dabur-hul-among-top-12-stocks-to-benefit-from-gst-rate-cut-says-nomura-ws-kl-9584668.html
0 Comments