Diwali shopping: दिवाली पर लोग अक्सर पटाखे, मिठाई आदि खरीदते हैं लेकिन भारत में इस त्यौहार पर लोग सबसे ज्यादा पैसा किस चीज पर खर्च करते हैं, इसका आंकड़ा कैट की ओर से दिया गया है. कैट का अनुमान है कि इस दिवाली पर भारत में 4.75 लाख करोड़ रुपये की बिक्री हो सकती है, कैट के अनुसार सबसे ज्यादा खर्च खाद्य सामग्री, कपड़े और स्वदेशी उत्पादों पर होगा.
source https://hindi.news18.com/news/business/money-making-tips-neither-crackers-nor-sweets-indian-people-spend-most-of-money-on-these-things-at-diwali-cait-assumes-ws-kln-9709309.html
0 Comments