दिल्ली में अर्बन एक्सटेंशन रोड के उद्घाटन के बाद से दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक कम तो होगा ही लेकिन इससे सोनीपत से भी आगे बसे पानीपत को बड़ा फायदा हो रहा है. जीटी रोड पर बसे इस शहर में यूईआर के बाद से प्रॉपर्टी के रेट्स तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसा पानीपत के एनसीआर और चंडीगढ़ के बीच में स्थित होने के कारण हो रहा है.
source https://hindi.news18.com/news/business/property-neither-sonipat-nor-gurugram-but-panipat-residential-and-commercial-property-rates-on-boom-after-urban-extension-road-inauguration-ws-kln-9747870.html
0 Comments