क्या आपके पास भी कोई 15 साल से पुरानी गाड़ी मौजूद है. इसे रिजेक्ट करने के बाद अब अगर नई कार खरीदने की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. कोई भी नई गाड़ी की खरीद पर डायरेक्ट लगभग 1 लाख रुपये तक डिस्काउंट ले सकते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं आपको रोड टैक्स के रूप में भी सरकार की ओर से छूट दी जाएगी.
source https://hindi.news18.com/news/auto/if-you-have-a-15-year-old-car-then-get-more-than-1-lakh-discount-on-buying-a-new-one-5090215.html
0 Comments