उत्तर भारत में सर्दी ने दस्तक दे दी है. एयर कंडीशनर चलने बंद हो चुके हैं और पंखे भी कहीं-कहीं ही चल रहे हैं. नवम्बर से लेकर फरवरी तक के 3-4 महीने काफी सर्दी पड़ेगी. दिसंबर, जनवरी और फरवरी तो हाड़-कंपा देने वाली सर्दी होती है. कड़कती सर्दी के इन्हीं 3 महीनों की अवधि में यदि आप अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं तो एक बिजनेस शुरू कर सकते हैं. यह बिजनेस केवल 3 महीने ही चलेगा. अभी शुरुआत करनी होगी और फरवरी के जाते-जाते आप ये काम बंद कर सकते हैं. इन्हीं 3 महीनों में आप देखेंगे कि आपकी जेब भर चुकी होगी.
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-business-idea-for-winter-season-sell-woolen-clothes-in-winters-and-earn-lakhs-of-rupees-in-just-3-months-7791219.html
0 Comments