Stocks To Invest: शुक्रवार 20 अक्टूबर को समाप्त हुए कारोबारी हफ्ते में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सेस में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इजराइल-हमास युद्ध और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड के साल 2007 के बाद पहली बार 5 फीसदी तक पहुंचने से भारत सहित दुनियाभर के शेयर बाजार (Stock Market) दबाव में हैं. मंदी के इस माहौल में भी कुछ ऐसे शेयर हैं जो आने वाले दिनों में आपको अच्छा मुनाफा दे सकते हैं.
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-invest-in-these-six-stocks-to-get-huge-returns-included-in-sharekhan-motilal-oswal-and-prabhudas-leeladhar-top-picks-7768073.html
0 Comments