Stock Tips-चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के धाकड़ नतीजों के बाद से ही देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक (SBI Share) के शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश हैं. घरेलू ब्रोकरेज फर्मों के साथ ही विदेशी ब्रोकरेज ने भी निवेशकों को इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. बाजार जानकारों का कहना है कि इस शेयर में अभी लगाया गया दांव साल 2024 की दिवाली (Diwali) तक निवेशकों की बल्ले-बल्ले कर देगा. आज यानी 6 नवंबर, 2023 को इंट्राडे में एसबीआई का शेयर एनएसई पर 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 575.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-bank-stock-to-buy-brokerages-bullish-on-sbi-share-after-q2-nuvama-motilal-oswal-sharekha-clsa-and-jp-morgan-give-buy-rating-7807804.html
0 Comments