कहीं भी पैसा निवेश करते समय टैक्स देनदारी को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है. यही वजह है ज्यादातर निवेशक ऐसे निवेश विकल्पों की तलाश करते हैं, जिनमें पैसा डालने पर उन्हें रिटर्न तो ठीक-ठाक मिले ही साथ ही टैक्स छूट भी प्राप्त हो. अगर आप भी बढ़िया मुनाफे के साथ-साथ टैक्स भी बचाना चाहते हैं तो आपके लिए इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) एक शानदार इन्वेस्टमेंट ऑप्शन साबित हो सकता है.
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-top-5-elss-mutual-funds-gives-better-return-compared-to-tax-saver-fd-ppf-and-nps-7869981.html
0 Comments