Investment for Education : देश में पढ़ाई का खर्च लगातार बढ़ता ही जा रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षा की महंगाई की दर 5 फीसदी के आसपास है. ऐसे में आज अगर किसी कोर्स का खर्चा 10 हजार रुपये है तो 15 साल बाद इसकी फीस बढ़कर 20 हजार रुपये हो जाएगी. इस दर से अगर कोई परिवार अपने बच्चे को डॉक्टर बनाना चाहे तो उसे कहां और कैसे निवेश करना चाहिए.
source https://hindi.news18.com/news/business/money-making-tips-mutual-fund-investment-beat-inflation-for-mbbs-education-to-become-a-doctor-in-15-years-7899806.html
0 Comments