महिला किसान राजरानी बाई पटेल ने कहा कि अमुमन किसान अब स्ट्रैचिंग तकनीक का इस्तेमाल कर साग सब्जियों की फसल ले रहे हैं. उन्हें 75% लाभ ही मिल पाता है. इस तकनीक के जरिए किसान भाई,बहिने 100% तक का लाभ ले सकते हैं. यदि वह तैयार हुए टमाटर के पौधों को तार के सहारे ऊपर उठा देंगे तो आने वाला फल जमीन से 3 से 4 इंच तक उठा रहेगा जिससे फल में कीड़े और सड़न की समस्या उत्पन्न नहीं होगी.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/damoh-this-tomato-cultivation-from-farmer-is-getting-double-profit-7866793.html
0 Comments