आज भी समाज में बहुत से माता-पिता हैं, जिनकी चाह बेटियों से ज्यादा बेटे की होती है. लेकिन, झारखंड की राजधानी रांची से कुछ दूरी पर स्थित रामगढ़ की रहने वाली अदिति बेटों से आगे निकल गई. अदिति आज अपने नाम का ब्रांड चला रही हैं और अपने दम पर अपनी पहचान बना रही हैं. अदिति के पापा भी बेटा चाहते थे, लेकिन पिता का प्राउड फील कराने के लिए बेटी ने कमाल कर दिया. (रिपोर्टः शिखा श्रेया)
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-ranchi-aditi-success-story-cardboard-earring-business-start-up-father-proud-feel-8601960.html
0 Comments