Business News: कहते हैं कि मेहनत का फल मीठा होता है. कुछ ऐसी ही एक संघर्ष की कहानी है, फिरोजाबाद में रहने वाले एक शख्स की. यह शख्स कभी घर के खर्चे चलाने के लिए गली गली जाकर नमकीन पापड़ बेचता था. लेकिन एक दिन किस्मत ने इस शख्स की जिंदगी में ऐसा बदलाव किया कि अब इसे लाखों की इनकम होती है. अपने बच्चों को पढ़ा लिखाकर अपने साथ ही लगा लिया है. पापड़ बेचने का काम छोड़कर इस शख्स ने लेजर आइटम बनाने की अपनी एक फर्म शुरु की है. जिसके जरिए उसे कई जिलों से लेजर आइटम बनाने के लाखों रुपए के ऑर्डर मिलते हैं .जिससे उसे अच्छी इनकम भी होती है. (रिपोर्टः धीर राजपूत/ फिरोजाबाद)
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-left-papad-business-started-laser-printing-machine-earn-will-income-lakhs-local18-8783896.html
0 Comments