Candle Business Tips: पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. इस कहावत को अमेठी की अर्चना ने सच साबित कर दिया है. ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए रोजगार के सीमित अवसर होने के बावजूद अर्चना जैसे महिलाओं ने खुद के रोजगार सृजित कर सफलता की नई मिसालें कायम की हैं. अर्चना न केवल खुद आत्मनिर्भर बनी हैं, बल्कि अपने समूह के जरिए अन्य महिलाओं को भी आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित कर रही हैं. (रिपोर्टः आदित्य कृष्ण /अमेठी)
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-how-to-start-business-candles-at-home-up-women-ram-janaki-self-help-group-local18-8801412.html
0 Comments