पेनी स्टॉक्स में निवेश को रिस्की माना जाता है, इसके साथ ही इसमें उच्च लाभ की संभावना भी होती है. पेनी स्टॉक्स आमतौर पर बहुत कम कीमत पर उपलब्ध होते हैं, जिससे छोटे निवेशकों के लिए बड़ी संख्या में शेयर खरीदना आसान होता है. जब भी इनकी कीमत में वृद्धि होती है, तो यह प्रतिशत के हिसाब से बहुत बड़ा लाभ देते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे पेनी स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने एक साल में ही निवेशकों की झोली पैसों से भर दी है.
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-5-penny-stocks-that-turned-into-multibaggers-in-a-year-gave-up-to-2300-percent-return-8820062.html
0 Comments