नई दिल्ली. 2024 में अब तक, पांच म्यूचुअल फंड श्रेणियों ने 25% से अधिक रिटर्न प्रदान किया है. वैल्यू रिसर्च द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इनमें से तीन श्रेणियां सेक्टोरल और थीमैटिक हैं जबकि अन्य दो स्मॉल कैप और मिड कैप फंड हैं. आइए जानते हैं कि किस म्यूचुअल फंड श्रेणी में कितना रिटर्न मिला है.
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-best-sectors-for-mutual-fund-investment-with-annual-return-up-to-33-percent-8867497.html
0 Comments