मछली पालन से कम लागत में अधिक का मुनाफा कमा सकते हैं. औरंगाबाद के किसान भी अब मछली पालन करने लगे हैं और इससे बेहतर कमाई भी कर रहे हैं. औरंगाबाद जिला के कुटुंबा के रहने वाले किसान दयानंद चौधरी भी मछली पालन कर रहे हैं. उन्होंने मछली पालन के प्रोसेस को भी साझा किया है. किसान दयानंद चौधरी पिछले दो वर्षो से 16 कट्ठा के दो तालाब में मछली पालन कर रहे हैं और इससे सालाना लाखों में कमाई भी कर रहे हैं. (रिपोर्टः राजकुमार/ औरंगाबाद)
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-first-engineering-workshop-then-fish-farming-business-earning-8-lakhs-annually-local18-8851077.html
0 Comments