Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आज ही शुरू करें चूड़ी का बिजनेस, घर बैठे जल्द हो जाएंगे मालामाल, जानें

Bangle Business Tips: अगर आप भी नए व्यापार को शुरू करना चाहते हैं, तो फिरोजाबाद में बनने वाली कांच की चूड़ियों का व्यापार शुरू कर अच्छी इनकम कर सकते हैं. इस व्यापार को बहुत ही कम पैसों में शुरू किया जा सकता है. फिरोजाबाद की चूड़ी मार्केट में बहुत ही सस्ते दामों में चूड़ियां मिलती हैं. इसमें सबसे ज्यादा महिलाएं जरकन की चूड़ियां पहनना पसंद करती हैं और मार्केट में जरकन की चूड़ियां बड़े ही आसानी से बिक जाती है. इसमें कई तरह की डिजाइन की चूड़ियां आती हैं, जिन्हें दुकान पर आसानी से बेचा जा सकता है. वहीं, चूड़ी के इस व्यापार से दोगुनी इनकम होती है और कुछ ही महीनों में यह व्यापार जमकर चलने लगता है. (रिपोर्टः धीर राजपूत/ फिरोजाबाद)

source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-how-to-start-bangle-business-investment-1-lakh-rupees-local18-8828857.html

Post a Comment

0 Comments