महिलाएं शिक्षा तकनीक के साथ-साथ घरेलू उत्पाद में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं, जिसका उदाहरण पेश किया है सुल्तानपुर की रहने वाली रिशा वर्मा ने. जो महिला समूह से जुड़कर नीम की पत्ती, एलोवेरा, तुलसी, पलाश का फूल और केसर से साबुन बनाती हैं. रिशा वर्मा द्वारा किए जा रहे इस कार्य से अन्य महिलाएं भी प्रभावित हुई है और महिला समूह से जुड़कर इसका हुनर सीख रही हैं. (रिपोर्टः विशाल/ सुल्तानपुर)
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-women-empowerment-risha-verma-making-organic-soaps-pickles-differently-abled-children-local18-8817866.html
0 Comments