Stock Tips- शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. विदेशी निवेशक लगातार बिकवाल बने हुए हैं और कंपनियों के कमजोर नतीजों ने बाजार पर दबाव बना दिया है. गुरुवार, 14 नवंबर को शेयर बाजार लगातार तीसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 110.64 अंक की गिरावट के साथ 77,580.31 पर और निफ्टी 50 26.35 अंक गिरकर 23,532.70 पर बंद हुआ.
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-top-5-stock-picks-amid-market-volatility-nuvama-recommends-eicher-motors-sun-tv-and-3-others-shares-for-strong-returns-8834466.html
0 Comments