अररिया जिले के कोसकापुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मुर्गी पालन किया जाता है. क्योंकि इस बिजनेस से लोगों को काफी मुनाफा होता है. अगर आप भी पॉल्ट्री फार्मिंग बिजनेस करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप अंडों का बिजनेस करना चाहते हैं या चिकन का. यदि आप अंडे का बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपको लेयर मुर्गियां पालनी होगी और आप चिकन का बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपको ब्रायलर मुर्गियां पालनी होंगी. मुर्गी पालन से बढ़िया कमाई होता है. (रिपोर्टः दिलखुश/ अररिया)
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-how-to-do-poultry-farming-and-chicken-business-tips-local18-8950799.html
0 Comments