Goat Hair Yarn: बकरी के बालों से बने धागों की मांग न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी तेजी से बढ़ रही है. खासतौर पर मोहायर, कश्मीरी और एंगोरा ऊन जैसे उच्च गुणवत्ता वाले रेशों से बने धागे अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी लोकप्रिय हैं. प्राकृतिक फाइबर से बने इन उत्पादों को यूरोप, अमेरिका और जापान जैसे देशों में मांग बढ़ी है बाड़मेर में तीन पीढियों से खींयाराम का परिवार बकरी के बाल से चरखे पर धागा बनाने का काम करते आ रहे हैं.
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-earn-money-from-goat-hair-demand-for-thread-in-foreign-market-2-kg-of-hair-makes-a-600-feet-long-thread-local18-9117915.html
0 Comments