Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रोहतास के उपेंद्र का अनोखा स्टार्टअप, गाय के गोबर को बनाया कमाई का जरिया

Unique Cowdung Product Business Idea: रोहतास जिले के कोचस निवासी उपेन्द्र कुमार सिंह ने गाय के गोबर से तरह-तरह के उपयोगी उत्पाद बनाकर एक सफल व्यवसाय खड़ा किया है. स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित कर रहे हैं. उपेन्द्र एक खास तरह का दीया बनाते हैं, जिसे जलाने के बाद खाद के रूप में पौधों में इस्तेमाल किया जा सकता है. यह पूरी तरह ऑर्गेनिक होता है और मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने में मदद करता है.

source https://hindi.news18.com/news/business/money-making-tips-unique-business-idea-cow-dung-diya-after-burning-it-works-as-a-fertilizer-for-plants-upendra-of-rohtas-is-doing-business-local18-9095855.html

Post a Comment

0 Comments