उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की संस्था सरस्वती जन कल्याण एवं रोजगार संस्थान बांस से कई तरह की चीजें तैयार कर रही है. इसमें महिलाएं और गरीब तबके के लोग ट्रेनिंग लेकर कौशल विकसित कर रहे हैं और बांस से शानदार चीजें बना रहे हैं, जिनमें लैम्प, पेन होल्डर, वाल हैंगिंग, फाउंटेन, वॉश और कई डेकोरेटिव आइटम्स शामिल हैं. इनकी कीमत 150 रुपये से शुरू होती है. (रिपोर्टः हीना/ देहरादून)
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-how-to-startup-small-business-of-bamboo-handicrafts-dehradun-uttarakhand-women-empowerment-local18-9133862.html
0 Comments