Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोरोना में कारोबार ठप, तो मां-बेटी ने मशरूम से बनाई चॉकलेट-बिस्कुट, अब बाजार..

Mushroom Business Tips: मशरूम खाना बहुत लोगों को पसंद होता है. वहीं, मशरूम हमारे सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होता है. जहां लोग मशरूम की सब्जी का ज्यादा सेवन करते हैं, लेकिन रोजाना आप मशरूम की सब्जी का सेवन नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इससे शरीर में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताएंगे, जिन्होंने मशरूम से बिस्कुट और चॉकलेट भी बनाया है, जिसे आप रोज सेवन कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कि कौन है यह महिला और आप इनके मशरूम के बने हुए खास प्रोडक्ट कैसे खरीद सकते हैं. (रिपोर्टः रिया पांडे/ दिल्ली)

source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-how-to-startup-of-mushroom-biscuits-and-chocolate-business-ideas-local18-9165235.html

Post a Comment

0 Comments