Cardamom Farming Idea:खेती में कुछ नया करने की चाहत रखने वाले किसान भाइयों के लिए आज हम एक ऐसी फसल की जानकारी लाए हैं जो न सिर्फ देश, बल्कि विदेशों में भी काफी मांग में है. यह फसल है - इलायची. आप सोचिए, जिस चीज़ को हम आमतौर पर मसाले या मिठाइयों में स्वाद और खुशबू के लिए इस्तेमाल करते हैं, वही अगर आपकी आमदनी का जरिया बन जाए तो? खास बात ये है कि बाजार में इसकी कीमत 1100 से 5000 रुपये प्रति किलो तक जाती है. जून-जुलाई के मौसम में 3-4 बीघा जमीन में इलायची की खेती करके आप लाखों रुपये कमा सकते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं-
source https://hindi.news18.com/photogallery/nation/cardamom-farming-in-india-requirements-earn-lakhs-in-3-4-bigha-land-how-many-cardamom-plants-per-acre-9334869.html
0 Comments