Best Small Cap Funds : म्यूचुअल फंड्स में निवेश को वेल्थ क्रिएशन का बेहतर तरीका माना जाता है. स्मॉल कैप फंड्स तो हाई रिटर्न देने के लिए मशहूर हैं. छोटी कंपनियां बाजार के उतार-चढाव से ज्यादा प्रभावित होती हैं, इसलिए इनमें पैसा लगाना थोड़ा रिस्की भी माना जाता है. यही वजह है कि स्मॉल कैप फंड लॉन्ग टर्म निवेश के लिए बढिया है. स्मॉल कैप फंड्स के पिछले 15 साल के रिटर्न के आंकड़े बता रहे हैं कि मुनाफा देने में इनका कोई सानी नहीं है.
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-best-small-cap-funds-up-to-20-percent-return-these-7-funds-make-you-crorepati-ws-kl-9564403.html
0 Comments