Stocks To Buy: भारतीय शेयर बाजार पिछले तीन सत्रों से लगातार गिर रहा है. भारत पर अमेरिकी टैरिफ लागू होने से निवेशकों में थोड़ी घबराहट नजर आ रही है. हालांकि इस गिरावट के बीच कुछ चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में कमाई के मौके ब्रोकरेज हाउसेज का दिखे हैं. उनका मानना है कि कुछ स्टॉक्स में मौजूदा स्तरों से 50% तक की तेजी देखी देखने को मिल सकती है.
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-stocks-to-buy-6-shares-that-can-deliver-up-to-50-pc-returns-check-names-and-target-price-ws-kl-9565661.html
0 Comments