Crorepati Stocks- शेयर बाजार में मोटा पैसा वो लोग कमाते हैं, जो धैर्य रखते हैं और लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट करते हैं. ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए की ‘करोड़पति शेयरों’ की लिस्ट इसका जीता-जागता उदाहरण है. ब्रोकरेज ने दस ऐसे शेयरों के बारे में बताया है, जिन्होंने 28 साल में ही 10 हजार रुपये को 1.35 करोड़ रुपये से लेकर 19 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है.
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-crorepati-stocks-10-multibagger-share-that-turned-rs-10000-into-rs-19-crore-in-28-years-ws-kl-9903686.html
0 Comments