Mushroom Farming: अगर आप कम पूंजी में ज्यादा मुनाफा देने वाले व्यवसाय की तलाश में हैं, तो ऑयस्टर मशरूम की खेती आपके लिए सुनहरा मौका साबित हो सकती है. यह ऐसी फसल है जो सिर्फ 20-25 दिनों में तैयार हो जाती है और इसकी बाजार में जबरदस्त मांग रहती है. होटल, रेस्टोरेंट और सुपरमार्केट में इसका इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है. सही तकनीक अपनाकर किसान कुछ ही हफ्तों में अपनी आमदनी दोगुनी कर सकते हैं. थोड़ी मेहनत और सही तकनीक से आप भी घर बैठे महीनों में लखपति बनने का रास्ता खोल सकते हैं. तो देर किस बात की, शुरू करें ऑयस्टर मशरूम की खेती और 20 दिन में देखें कमाल.
source https://hindi.news18.com/videos/business/money-making-tips-business-idea-mushroom-cultivation-at-room-know-method-mushroom-ki-kheti-kaise-karen-earn-money-local18-9849613.html
0 Comments