Multibagger Stock : पिछले तीन महीनों में सेंसेक्स और निफ्टी ने करीब 7% की बढ़त दर्ज की है. वहीं दूसरी ओर कुछ स्मॉल-कैप और पेनी स्टॉक्स ने की कीमतों में ऐसा उछाल आया है कि सबकी आंखें फटी रह गई हैं. आज हम आपको ऐसे ही सात मल्टीबैगर शेयरों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने तीन महीनों में ही 160 फीसदी से लेकर 823 फीसदी तक रिटर्न दिया है.
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-seven-cheap-stocks-priced-below-rs-200-gave-up-to-823-percent-multibagger-return-in-just-3-months-ws-kl-9910011.html
0 Comments