नई दिल्ली. क्या आप जानते हैं कि कुछ पेड़ लगाकर आप करोड़पति बन सकते हैं? जी हां, ये कोई मजाक नहीं है. एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर सेक्टर में लंबे समय का निवेश लोगों को करोड़ों की कमाई दे रहा है. भारत में चंदन, सागवान, बांस जैसे पेड़ 10-20 साल में लाखों-करोड़ों की लकड़ी और तेल देते हैं. सरकार की स्कीम्स (जैसे अगरोफॉरेस्ट्री और नेशनल बांस मिशन) और बढ़ती एक्सपोर्ट डिमांड से मुनाफा और भी बढ़ जाता है.
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-5-trees-to-invest-to-earn-crores-in-long-term-santalum-tectona-ws-el-9842008.html
0 Comments