Namo Bharat train from Delhi to Alwar: दिल्ली के सराय काले खां से अलवर तक नमो भारत ट्रेन को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इससे इन दोनों शहरों के बीच में आने वाले करीब 6 शहरों और कस्बों को बड़ा फायदा मिलने वाला है. इतना ही नहीं अलवर और उसके आसपास के इलाकों की प्रॉपर्टी में बड़ा बूम भी आने वाला है. जैसे ही यह परियोजना पूरी होगी, यहां मकानों और दुकानों की कीमतें काफी ऊंची हो जाएंगी.
source https://hindi.news18.com/news/business/property-namo-bharat-train-from-delhi-sarai-kale-khan-to-alwar-city-approved-buying-plots-land-and-property-in-6-cities-or-towns-benefits-more-ws-kln-9813980.html
0 Comments