T-Shirt Printing Business: आज हम आपको एक ऐसे छोटे लेकिन जबरदस्त बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे शुरू करने के लिए न तो बड़ी पूंजी चाहिए और न ही बहुत बड़ा सेटअप. बस ₹40,000 से ₹50,000 की मशीन और थोड़ी समझदारी से आप महीने में ₹1 लाख तक की कमाई कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं प्रिंटेड टी-शर्ट बिजनेस की, एक ऐसा बिजनेस जो आज के युवाओं में जबरदस्त ट्रेंड बन चुका है. खंडवा के युवा हेमंत शर्मा बताते हैं कि उन्होंने यह बिजनेस मात्र ₹50,000 की लागत से शुरू किया था. शुरुआत में उन्होंने केवल एक हीट प्रेस मशीन, प्रिंटर, टी-शर्ट रॉ मटेरियल और कुछ डिज़ाइनिंग सॉफ्टवेयर खरीदे. देखते ही देखते उनके पास ऑर्डर्स आने लगे और कुछ ही महीनों में उनका बिजनेस तेजी से बढ़ गया.
source https://hindi.news18.com/videos/business/money-making-tips-business-idea-t-shirt-printing-startup-earn-lakhs-small-level-new-business-idea-local18-9865179.html
0 Comments