FD Rates: सीनियर सिटीजन के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक भरोसेमंद निवेश विकल्प है, क्योंकि इसमें पूंजी सुरक्षित रहती है और तय ब्याज मिलता है. बैंकों की ओर से सीनियर सिटीजन को आम निवेशकों की तुलना में ज्यादा ब्याज दर दी जाती है. अक्टूबर 27 तक के BankBazaar के आंकड़ों के अनुसार, देश के कई प्रमुख बैंक 3 करोड़ रुपये तक की एफडी पर 7% से 7.5% तक का आकर्षक ब्याज दे रहे हैं.
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-senior-citizen-fd-rates-2025-top-8-banks-interest-returns-9807608.html
0 Comments