चीन दुनिया का अकेला ऐसा देश है जिसका ट्रेड सरप्लस 1 ट्रिलियन डॉलर को क्रास कर गया है. ये ऐसा आंकड़ा है, जिसमें कई देशों की इकोनॉमी समा जाएगी. इसका मतलब ये है कि चीन दुनियाभर में जितना एक्सपोर्ट कर रहा है, वो किसी रिकॉर्ड से कम नहीं. वो भी तब जबकि टैरिफ ने बहुत से देशों की राह मुश्किल कर दी है. अमेरिका ने टैरिफ में उसको भी बांधने की कोशिश की थी. कैसे किया चीन ने ऐसा.
source https://hindi.news18.com/news/knowledge/explainer-how-china-became-the-world-trade-king-despite-tariffs-with-a-1-trillion-surplus-ws-ekl-9953457.html
0 Comments