गुरुग्राम सेक्टर 71 के सीएचडी वन्न प्रोजेक्ट में घर खरीदने वाले खरीदारों का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है. 7 साल इंतजार करने के बाद इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की जिम्मेदारी NCLT ने रूट्स डेवलपर्स को दे दी है और सीएचडी डेवलपर्स लिमिटेड के दिवालिया होने के बाद उसे इससे अलग कर दिया है. जल्द ही सैकड़ों खरीदारों को घर मिल सकेगा.
source https://hindi.news18.com/news/business/property-good-news-for-chd-vann-project-home-buyers-to-get-homes-soon-in-sector-71-gurgaon-as-nclt-orders-to-hand-over-this-project-to-roots-developers-ws-kln-9968051.html
0 Comments